रामनगर: गंगा दशहरा के अवसर पर रामनगर में टेंपो चालकों ने हड़ताल कर दी. टेंपो चालकों की हड़ताल से गर्जिया मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने निजी बसों का इंतजाम कर गर्जिया भेजने की व्यवस्था की. टेंपो चालकों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा टेंपो में 9 सवारियां ले जाने के बाद भी उनका चालान किया जा रहा है.
टेंपो यूनियन ने नेशनल हाई-वे पर हंगामा करते हुए प्रशासन और एआरटीओ के खिलाफ नारेबाजी की. जिस कारण वहां पर लंबा जाम लग गया. टैंपो चालकों का कहना था कि 9 सवारियां ले जाने पर भी उनका चालान किया जा रहा है. गर्जिया तक 9 सवारियां ले जाने में उनका औसत नहीं आ रहा है. उससे ज्यादा का टैंपो में ईंधन खर्च हो जाता है. ऐसे में टेंपो चालक क्या करें ?