उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा पर टेंपो चालकों की इस हरकत से परेशान हुए गर्जिया मंदिर जाने वाले भक्त

रामनगर में टेंपो यूनियन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए हड़ताल कर दी. जिससे गर्जिया मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

टेंपो यूनियन की हड़ताल

By

Published : Jun 13, 2019, 9:03 AM IST

रामनगर: गंगा दशहरा के अवसर पर रामनगर में टेंपो चालकों ने हड़ताल कर दी. टेंपो चालकों की हड़ताल से गर्जिया मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने निजी बसों का इंतजाम कर गर्जिया भेजने की व्यवस्था की. टेंपो चालकों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा टेंपो में 9 सवारियां ले जाने के बाद भी उनका चालान किया जा रहा है.

टेंपो यूनियन की हड़ताल

टेंपो यूनियन ने नेशनल हाई-वे पर हंगामा करते हुए प्रशासन और एआरटीओ के खिलाफ नारेबाजी की. जिस कारण वहां पर लंबा जाम लग गया. टैंपो चालकों का कहना था कि 9 सवारियां ले जाने पर भी उनका चालान किया जा रहा है. गर्जिया तक 9 सवारियां ले जाने में उनका औसत नहीं आ रहा है. उससे ज्यादा का टैंपो में ईंधन खर्च हो जाता है. ऐसे में टेंपो चालक क्या करें ?

पढ़ें- कुमाऊं से दो और गढ़वाल से एक बन सकता है मंत्री- राजकुमार ठुकराल

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि 9 सवारियों की अनुमति के बाद भी टेंपो चालक मनमानी पर उतारू हैं और 20-20 सवारियां भर कर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े मेले में प्रशासन किसी भी प्रकार के हादसे की रिस्क नहीं ले सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details