हल्द्वानी:नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है. दूसरी तरफ जिले के मैदानी इलाकों में पिछले 36 घंटों से रुक-रुककर बारिश जारी है. हल्द्वानी व उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके अलावा जिले में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई है. ठंड से बचने के लिए लोग घर में दुबककर बैठे हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज नैनीताल में अधिकतम तापमान 7°C और न्यूनतम 1°C है. जिले के पर्वतीय इलाके मुक्तेश्वर की बात करें तो अधिकतम 1.5°C और न्यूनतम -0.7°C तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, बारिश के कारण हल्द्वानी में तापमान 9°C पर पहुंच गया है. कोहरा छाया हुआ है और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.