उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 तहसीलों को तहसीलदार का इंतजार, फरियादियों को हो रही परेशानी - हल्द्वानी हिंदी समाचार

नैनीताल की 9 तहसीलें पिछले कई सालों से बिना तहसीलदारों के संचालित हो रही हैं. ऐसे में फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

Haldwani
नौ तहसीलों को संभाल रहे दो तहसीलदार

By

Published : Mar 1, 2021, 12:41 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पिछले कुछ सालों से कई तहसील बिना तहसीलदार के चल रहे हैं. यहां तक की दो तहसीलदार जिले के 9 तहसीलों को संभाल रहे हैं. ऐसे में तहसीलों में तहसीलदार न होने से फरियादियों को बार-बार तहसीलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. तहसीलों से बनने वाले आय प्रमाण पत्र, अस्थाई निवास पत्र सहित सभी कागजात तैयार कराने में महीनों का समय लग रहा है.

9 तहसीलों को तहसीलदार का इंतजार.

गौर हो कि नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं, धारी, खन्स्यु, कोश्याकुटौली और बेतालघाट में तहसीलदार तैनात नहीं हैं. हालांकि हल्द्वानी और रामनगर तहसील में 1-1 तहसीलदार नियुक्त हैं. लेकिन बाकी 7 तहसील बिना तहसीलदारों के संचालित हो रही हैं. यहां तक कि इन खाली तहसीलों का प्रभार भी हल्द्वानी और रामनगर के तहसीलदारों को ही सौंपा गया है. ऐसे में इन तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र व्यापक होने की वजह से हल्द्वानी और रामनगर तहसील से होने वाले काम भी प्रभावित हो रहे हैं, जिसके कारण फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ SOP को लेकर दो धड़ों में बंटा संत समाज, व्यापारियों ने भी जताया विरोध

वहीं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि धारी और कोश्याकुटौली तहसील में दो नायब तहसीलदारों को कुछ मामलों में सुनवाई के अधिकार दिए गए हैं. शासन से तहसीलदारों की डिमांड की गई है. जल्द ही तहसीलों में तहसीलदारों की नियुक्ति करा दी जाएगी, जिसके बाद सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details