उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर तहसीलदार ने प्रभागीय वन अधिकारी की स्कॉर्पियो की कुर्क

तहसीलदार की इस कार्रवाई के बाद वन विभाग के अधिकारियों में नाराजगी है. उनका कहना है कि बिना अल्टीमेटम के ही ये कार्रवाई की गई है.

रामनगर
रामनगर

By

Published : Mar 3, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 8:53 PM IST

रामनगर: श्रम देय की धनराशि जमा न करने पर रामनगर तहसीलदार पूनम पंत ने रामनगर प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी वीपी सिंह की स्कॉर्पियो कुर्क कर दी. वन विभाग ने 2015 से श्रम देय की कोई धनराशि जमा नहीं की थी. इसकी वसूली के लिए रामनगर तहसीलदार पंत की अध्यक्षता में राजस्व विभाग ने श्रम देय की धनराशि लगभग 163000 रुपए की वसूली के लिए प्रभागीय वनाधिकारी वन विभाग रामनगर का राजकीय वाहन कुर्क कर तहसील परिसर में खड़ा कर लिया.

इस मामले में तहसीलदार पूनम पंत ने बताया कि 2013 में एक निर्णय पारित किया गया था, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग द्वारा 163000 संबंधित वादी को भुगतान किया जाए. उसी क्रम में आरसी प्राप्त हुई थी, जिसमें क्रम में आज यह कार्रवाई हुई है.

प्रभागीय वन अधिकारी की स्कॉर्पियो की कुर्क

पढ़ें-अपर सचिव रमेश कुमार के साथ 57 हजार की साइबर ठगी, जांच में जुटी पुलिस

इस बारे में प्रभागीय वनाधिकारी बीपी सिंह ने कहा कि इस आदेश के खिलाफ उन्होंने अपील की थी. आयुक्त ने भी इसमें कुछ समय मांगा था. जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया था. इस तरह की कार्रवाई से पहले एक अल्टीमेटम मिलना चाहिए था. धनराशि लेने के तरीके भी होते हैं, लेकिन एक सरकारी तंत्र दूसरे सरकारी तंत्र को इस तरीके से हतोत्साहित करेगा तो प्रदेश का क्या भविष्य होगा.

Last Updated : Mar 3, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details