रामनगर: इनदिनों बच्चों और किशोर वर्ग में आत्महत्या जैसे घातक व्यवहार के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. रोजाना ऐसे केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला नैनीताल जिले के रामनगर से भी सामने आया है जहां परिवारवालों की डांट एक किशोर को इतनी बुरी लग जाएगी किसी न सोचा न था. 10वीं में पढ़ने वाला एक 15 वर्षीय छात्र डांट लगने से इतना नाराज हुआ कि उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया. खबर लगते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे बचा नहीं सके.
Teenager Commits Suicide: मां-बाप की डांट से नाराज छात्र ने की आत्महत्या - किशोर ने की आत्महत्या
परिवारवालों की डांट से गुस्से में आकर एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया. छात्र 10वीं का छात्र था और बीते रोज किसी बात को लेकर उसका परिजनों से बहस हुई थी जिसके बाद उसे डांट गया था. नाराज होकर वो कमरे में चला गया और आधी रात को आत्महत्या कर ली.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रामनगर के ग्राम मडय्या चिल्किया क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय छात्र को परिजनों की डांट इतनी नागुजवार गुजरी कि उसने आधी रात को आत्महत्या कर ली. सुबह जब लड़के के घरवालों ने उसे आवाज दी और लड़के के कमरे के अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में लड़के के घरवाले उसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे. डॉक्टरों से उसका परीक्षण कर छात्र को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-महाराष्ट्र और कर्नाटक के दो छात्रों ने आईआईटी मद्रास परिसर में किया आत्महत्या का प्रयास, एक की मौत, एक गंभीर
ये घटना सोमवार आधी रात की बताई जा रही है. मामले को लेकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मृतक किशोर कक्षा 10वीं में पढ़ता था. बीते रोज उसके परिजनों से किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था. बस इसी बात को लेकर काफी गुस्से में आ गया और अपने कमरे में चला गया. जब परिवार वालों ने देखा और अस्पताल लेकर गए तबतक देर हो चुकी थी. कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जानकारी ले रही है.