नैनीताल: हल्द्वानी से नैनीताल घूमने आई किशोरी ने नैनी झील में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद स्थानीय युवक और मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई ने झील में कूदकर किशोरी को बचाया. वहीं पुलिस जिसके बाद दोनों नाबालिगों को कोतवाली ले गई.
आत्महत्या के लिए किशोरी ने लगाई नैनीझील में छलांग. नैनीताल में उस समय हड़कंप मच गया जब हल्द्वानी से नैनीताल घूमने आए दो नाबालिग में से एक किशोरी ने नैनी झील में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन गनीमत रही की झील के किनारे घूम रहे स्थानीय युवक अभय व मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई हरीश सिंह ने झील में छलांग लगाकर युवती को बचा लिया.
बता दें कि दोनों नाबालिग हल्द्वानी से नैनीताल घूमने आए हुए थे. दोनों नाबालिग बीते देर सायं मालरोड पर घूम रहे थे तभी युवक और किशोरी में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. जिस कारण माल रो एचडीएफसी के समीप किशोरी झील में कूद गई, मालरोड में गश्त लगा रहे एसएसआई हरीश सिंह और स्थानीय निवासी अभय मिश्रा ने जान की परवाह किए बैगर झील में कूद गए और किशोरी को बचा लिया. जिसके बाद दोनों को मल्लीताल कोतवाली लाया गया.
पढ़ें:प्रेम में नाकाम प्रेमी-प्रेमिका ने नदी में लगाई छलांग, दोनों की मौत
वहीं घटना के बाद मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो था. जिसके बाद किशोरी ने झील में छलांग लगा दी, घटना के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों परिजनों को सूचना दे दी है, जिन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.