रामनगर:उत्तराखंड में भूकंप की आशंका को देखते हुए केंद्रीय भूगर्भ मंत्रालय की टीम बैल पड़ाव के नंदपुर गांव पहुंची. टीम ने दो घंटे तक आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों के साथ अध्ययन किया. आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक व उनकी टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. जावेद मलिक ने बताया कि विदेशी वैज्ञानिकों का दल भूकंप की आशंका को लेकर यहां आने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के चलते नहीं आ सका.
उन्होंने बताया कि टीम में 15 लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों को नंदपुर गांव में जमीन की टूटी हुई परत को दिखाया गया. उनको बताया गया कि नंदपुर गांव भूकंप का केंद्रबिंदु रहा है. उनके मुताबिक टीम कुछ दिनों तक यहां रहकर भूकंप को लेकर अध्ययन करेगी.