उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: नंदपुर गांव पहुंची केंद्रीय भूगर्भ मंत्रालय की टीम, दो घंटे तक किया अध्ययन

केंद्रीय भूगर्भ मंत्रालय की टीम बैल पड़ाव के नंदपुर गांव पहुंची और दो घंटे तक अध्ययन किया. टीम के साथ आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक भी शामिल रहे.

Ramnagar Hindi News
Ramnagar Hindi News

By

Published : Feb 24, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 3:10 PM IST

रामनगर:उत्तराखंड में भूकंप की आशंका को देखते हुए केंद्रीय भूगर्भ मंत्रालय की टीम बैल पड़ाव के नंदपुर गांव पहुंची. टीम ने दो घंटे तक आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों के साथ अध्ययन किया. आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक व उनकी टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. जावेद मलिक ने बताया कि विदेशी वैज्ञानिकों का दल भूकंप की आशंका को लेकर यहां आने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के चलते नहीं आ सका.

नंदपुर गांव पहुंची भूगर्भ मंत्रालय की टीम.

उन्होंने बताया कि टीम में 15 लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों को नंदपुर गांव में जमीन की टूटी हुई परत को दिखाया गया. उनको बताया गया कि नंदपुर गांव भूकंप का केंद्रबिंदु रहा है. उनके मुताबिक टीम कुछ दिनों तक यहां रहकर भूकंप को लेकर अध्ययन करेगी.

पढ़ें- जल संस्थान-पेयजल निगम नहीं सुलझा सकी एकीकरण का मामला, अब उप समिति लेगी फैसला

जानकारी मिली है कि दो और वैज्ञानिकों को बुलाया गया है जो जल्द नंदपुर गांव पहुंचेंगे. वहीं, वैज्ञानिक गढ़वी ने बताया कि जमीन के अंदर की टेक्टोनिक प्लेट में झुकाव कितना आया है, इसको लेकर भी अध्ययन किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details