रामनगर: हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों का एक दल रामनगर वन प्रभाग पहुंचा. इस दल ने हाथियों का निरीक्षण कर लक्ष्मी नामक बीमार हथिनी के स्वास्थ्य को नाजुक बताया. साथ ही लक्ष्मी के उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजे जाने की सलाह दी.
रामनगर वन प्रभाग ने निजी पालतू हाथियों का जब्तीकरण करने के बाद उन्हें आम डंडा स्थित अस्थाई हाथी खाने में रखा हुआ है. इन हाथियों में से लक्ष्मी नामक हथनी के दोनों पांव में संक्रमण होने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के द्वारा गठित की गई टीम शुक्रवार को इन हाथियों का परीक्षण करने के लिए रामनगर पहुंची. इस टीम में पंतनगर विश्वविद्यालय के डॉक्टर, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून, आईवीआर बरेली, चिड़ियाघर नैनीताल शामिल थे.