उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्लव्स पहनकर कॉपियां जांचेंगे शिक्षक, सोशल डिस्टेंसिंग का भी करना होगा पालन - corona virus

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने कोरोना के कारण होने वाले मूल्यांकन को लेकर गृह मंत्रालय की गाइड लाइन जारी कर दी है. जिसका सभी को पालन करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक ग्लव्स और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कॉपियां जांचनी होंगी.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Jun 8, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 5:27 PM IST

रामनगर:उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने कोरोना को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसमें मूल्यांकन केंद्रों में कॉपियों को सैनिटाइज और शिक्षकों को ग्लव्स पहनकर कॉपी जांचनी होगी. इसके साथ ही शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने कोरोना के कारण होने वाले मूल्यांकन को लेकर गृह मंत्रालय के द्वारा गाइड लाइन जारी कर दी है. जिसका सभी को पालन करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक ग्लव्स और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कॉपियों की जांच करेंगे. मूल्यांकन केंद्रों में कॉपियां सैनिटाइज करके शिक्षकों को दी जाएंगी. साथ ही केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

पढ़ें:विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: कोरोना से बचना है तो खान-पान में करें बदलाव

गौरतलब है कि 13 जून से मूल्यांकन होना है. वहीं शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि कॉपियां सैनिटाइज करते समय गीली न हो सके इसका भी ख्याल रखना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 8, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details