उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक से मिला शिक्षक संघ - old pension scheme

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने भाजपा विधायक संजीव आर्य को ज्ञापन सौंपा. दूसरी तरफ भीमताल के विधायक रामसिंह कैड़ा ने शिक्षकों की मांग को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है.

etv bharat
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक से मिले शिक्षक संघ

By

Published : Oct 29, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 9:31 PM IST

हल्द्वानी :पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने भाजपा विधायक संजीव आर्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान शिक्षक संघ ने कहा कि अक्टूबर 2005 के बाद से नियुक्त किए गए शिक्षकों और कर्मचारियों की नई पेंशन स्कीम शेयर बाजार पर आधारित है. रिटायर हो रहे टीचरों को पेंशन के नाम पर मात्र हजार दो हजार रुपए मिल रहे हैं. ऐसे में उनके परिवार का कोई गुजारा नहीं हो पा रहा है.

शिक्षक संघ ने विधायक संजीव आर्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि पुरानी पेंशन के तहत 2005 के बाद से नियुक्ति पाए टीचरों और कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन नियम के तहत पेंशन दी जाए. शिक्षक संघ ने मांग की है कि सभी विधायक इस मामले को लेकर विधानसभा में अपनी आवाज उठाएं. इसको लेकर शिक्षक संघ सभी विधायक और मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी मांगों को रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :चीन को टक्कर, हल्द्वानी की महिलाएं दिवाली के लिए बना रही हैं रंगीन LED झालर

वहीं, विधायक संजीव आर्य ने कहा है कि शिक्षकों और कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस मामले को लेकर विधानसभा में उठाएंगे. दूसरी तरफ भीमताल के विधायक रामसिंह कैड़ा ने शिक्षकों की मांग को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details