हल्द्वानी: 10 जनवरी की तारीख खासकर हिंदी प्रेमी लोगों के लिए काफी महत्व रखती है. क्योंकि इस दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिलाने के लिए बहुत से लोग प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं. एक ऐसी ही मुहिम का हिस्सा हैं हल्द्वानी की शिक्षिका मंजू पांडे 'उदिता', जो कई देशों में आयोजित हिंदी सेमिनार में भाग लेकर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं.
गौर हो कि मंजू पांडे 'उदिता' पिछले 45 सालों से काव्य, कहानी और आलेख के साथ-साथ फिल्मों के लिए कहानियां लिख रही हैं. उनके रचित गजल, एलबम और फिल्म की कहानियां लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं. उनके द्वारा लिखे गए पुस्तक उत्तराखंड विद्यालयी के 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है. शिक्षिका मंजू पांडे 'उदिता' हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और उसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए श्रीलंका, थाईलैंड, हांगकांग, मॉरीशस और मलेशिया के देशों में आयोजित होने वाले सेमिनार में भाग लेकर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं. यही नहीं उनके द्वारा लिखी गई कहानी संग्रह की पुस्तकें अमेजन पर भी उपलब्ध हैं.