कालाढूंगी: नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक दो सालों से पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था.
नाबालिग छात्रा के साथ गलत हरकत करने के आरोप में कालाढूंगी का शिक्षक गिरफ्तार - नाबालिग छात्रा का यौन शोषण
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 40 साल के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आरोपी पिछले दो सालों से छात्रा के साथ इस तरह की हरकत कर रहा था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग छात्रा शिक्षक के पास टयूशन पढ़ने जाती थी, तभी आरोपी उसके साथ गलत हरकत करता था. दो सालों से ये ही सिलसिला चल रहा था. नाबालिग छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-आकांक्षा सुसाइड: फौजी ने प्यार में दिया धोखा, दो साल तक सपने दिखाए फिर कह दिया कोई रिश्ता नहीं
कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को भेज दिया गया है.