हल्द्वानी:देहरादून से हरिद्वार के बीच रीमॉडलिंग के कारण ट्रेनों का संचालन अगले 3 महीने के लिए बंद है. ऐसे में इसका असर काठगोदाम से चलने वाले टैक्सी चालकों पर भी पड़ा है. ट्रेन के काठगोदाम नहीं आने से यहां के टैक्सी चालकों का कारोबार ठप हो गया है. इन टैक्सी चालकों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
देहरादून और हरिद्वार के बीच रीमॉडलिंग के चलते 11 नवंबर से काठगोदाम तक चलने वाली दो ट्रेनों का संचालन अगले 7 फरवरी तक बंद हो गया है. ऐसे में हल्द्वानी और काठगोदाम से पहाड़ जाने वाले टैक्सी चालकों पर इसका खासा असर पड़ा है. टैक्सी चालकों का कहना है कि देहरादून से काठगोदाम के लिए दो ट्रेनें संचालित होती हैं और उनका कारोबार इन ट्रेनों पर ही निर्भर था. लेकिन, ट्रेनों का संचालन बंद हो जाने के बाद उनके कारोबार पर खासा असर पड़ा है.