रामनगर: पशुपालन विभाग के तत्वावधान में राजकीय पशु चिकित्सालय रामनगर द्वारा ग्राम जस्सागांजा के इंटर कॉलेज में पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पशुपालकों को सम्मानित करते हुए सभी से विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.
पशु प्रदर्शनी में धर्मवीर की तारा गाय आई अव्वल, धर्मपाल की मीना भैंस ने मारी बाजी
Animal exhibition held in Ramnagar रामनगर में आयोजित पशु प्रदर्शनी में तारा नाम की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. तारा गाय रोजाना 10 लीटर दूध देती है. भैसों में मीना नाम की भैंस पहले स्थान पर रही. मीना भैंस रोज 15 लीटर दूध देती है. तारा गाय के मालिक धर्मवीर और मीना भैंस के मालिक धर्मपाल को पुरस्कार दिया गया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 2, 2024, 12:30 PM IST
|Updated : Jan 2, 2024, 2:32 PM IST
रामनगर में पशु प्रदर्शनी का आयोजन: बता दें कि रामनगर में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित इस पशु प्रदर्शनी में गायों की श्रेणी में धर्मवीर की गाय तारा ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. वहीं तारा गाय के पशुपालक धर्मवीर ने कहा कि तारा 9 से 10 लीटर दूध रोज देती है. कई गायों में तारा अव्वल आई है. तारा संकर नस्ल की है. वहीं भैसों की नस्ल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धर्मपाल ने कहा कि उसकी भैंस मीना रोज 15 लीटर दूध देती है. उसकी नियम से देखभाल करते हैं और टीके लगवाते हैं.
पशु प्रदर्शनी में 50 पशु पालकों ने लिया हिस्सा: वहीं कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 50 पशुपालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया था. उन्होंने बताया कि पशुओं की श्रेणी को चार वर्गों में बांटा गया था. विशेषज्ञों द्वारा सभी पशुओं का परीक्षण करने के बाद पुरस्कार वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि जिन पशुपालकों का जीत की सूची में नाम आया था, उन्हें पुरस्कार देने के साथ ही अन्य पशुपालकों को भी पुरस्कार देते हुए पशुओं के टीकाकरण एवं उनमें फैलने वाली अन्य बीमारियों से बचाव की भी जानकारी दी गई. पशु पालकों से अत्याधुनिक तकनीक अपनाने का आह्वान भी इस दौरान किया गया.
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में 11 करोड़ का 'अनमोल' बना आकर्षण का केंद्र, 1570 किलो है वजन