उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तांत्रिक ने यूपी से किया महिला और बच्चे का अपहरण, नैनीताल से गिरफ्तार - Tantric who kidnapped woman and child from UP arrested from Nainital

महिला और 10 साल के बच्चे के अपहरण के आरोपी को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तांत्रिक के पास से महिला व बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के शामली से 10 साल के बच्चे और महिला के अपहरण किया था.

tantric-who-kidnapped-woman-and-child-from-up-arrested-from-nainital
तांत्रिक ने यूपी से किया महिला और बच्चे का अपहरण

By

Published : Oct 27, 2021, 7:24 PM IST

नैनीताल:उत्तर प्रदेश के शामली से 10 साल के बच्चे और महिला के अपहरण के आरोपी को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसके लिए नैनीताल पुलिस की मदद ली. जिसके बाद फरार चल रहे 10 हजार के इनामी तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया. तांत्रिक के पास से महिला व बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है.


तल्लीताल थाने के एसएचओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि झिझना शामली उत्तर प्रदेश निवासी मुमजीत ने झिझना थाने में तहरीर देते हुए कहा कि एक तांत्रिक ने उसकी पत्नी व 10 साल के बेटे शिवा का अपहरण कर लिया है. उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर 35 हजार की नकदी व सोने के जेवरात लेकर भी फरार हो गया है. मुमजीत की तहरीर के आधार पर यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर 10 हजार का इनाम घोषित कर तलाशी शुरू की. इस दौरान यूपी पुलिस को तांत्रिक की लोकेशन नैनीताल मिली.

तांत्रिक ने यूपी से किया महिला और बच्चे का अपहरण

पढ़ें-बोर्ड को लेकर लक्सर में भिड़े दो समुदाय, पुलिस ने सूझबूझ से कराया मामला शांत

जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने तल्लीताल पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अपहरण के आरोपी तांत्रिक को तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को तांत्रिक के पास से महिला और बच्चा बरामद नहीं हुए.

पढ़ें-दिन पहले बरेली की हर्षिता ने गौला नदी में लगाई थी छलांग, आज मिला शव

तल्लीताल एसएचओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा है लिहाजा उत्तर प्रदेश की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर महिला और बच्चे की जानकारी ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details