नैनीताल:उत्तर प्रदेश के शामली से 10 साल के बच्चे और महिला के अपहरण के आरोपी को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसके लिए नैनीताल पुलिस की मदद ली. जिसके बाद फरार चल रहे 10 हजार के इनामी तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया. तांत्रिक के पास से महिला व बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है.
तल्लीताल थाने के एसएचओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि झिझना शामली उत्तर प्रदेश निवासी मुमजीत ने झिझना थाने में तहरीर देते हुए कहा कि एक तांत्रिक ने उसकी पत्नी व 10 साल के बेटे शिवा का अपहरण कर लिया है. उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर 35 हजार की नकदी व सोने के जेवरात लेकर भी फरार हो गया है. मुमजीत की तहरीर के आधार पर यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर 10 हजार का इनाम घोषित कर तलाशी शुरू की. इस दौरान यूपी पुलिस को तांत्रिक की लोकेशन नैनीताल मिली.
पढ़ें-बोर्ड को लेकर लक्सर में भिड़े दो समुदाय, पुलिस ने सूझबूझ से कराया मामला शांत