उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में पहली बार पशुओं के टीकाकरण के साथ की जा रही टैगिंग, ऑनलाइन मिलेगी सारी जानकारी - Tagging of animals for the first time in the state

प्रदेश में पहली बाद पहली गाय-भैंसों को खुरपका, मुंहपका रोग से बचाने के लिए टीकाकरण के साथ टैगिंग की काम किया जा रहा है. टैग और टीका लगने के बाद पशु चिकित्सा विभाग द्वारा रिपोर्ट ऑनलाइन भेजी जाएगी. जिससे पशुओं की सभी सूचना सरकार के पास उपलब्ध हो सकेगी.

tagging-being-done-with-the-vaccination-of-animals-for-the-first-time-in-the-state
प्रदेश में पहली बार पशुओं के टीकाकरण के साथ की जा रही टैगिंग

By

Published : Nov 27, 2020, 4:00 PM IST

हल्द्वानी: केंद्र सरकार द्वारा पोषित एफएमडी पीसी योजना के तहत पशुओं में खुरपका मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए 6 महीने बाद लगने वाले टीके से पहले इस बार गाय और भैंसों के कान में टैग नंबर लगाया जा रहा है. जिसके बाद ही पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. टैग और टीका लगने के बाद पशु चिकित्सा विभाग द्वारा रिपोर्ट ऑनलाइन भेजी जाएगी. जिससे पशुओं की सभी सूचना सरकार के पास उपलब्ध हो सकेगी.

टैग के माध्यम से प्रदेश में पहली बार टीकाकरण का काम चल रहा है. ऐसे में प्रदेश के करीब 27 लाख पशुओं का टीकाकरण का काम चल रहा है जो सरकार द्वारा नि:शुल्क कराया जा रहा है. कुमाऊं मंडल पशुपालन विभाग के अपर निदेशक भुवन कर्नाटक ने बताया कि ये कार्यक्रम भारत सरकार की ओर से चलाया जा रहा है.

प्रदेश में पहली बार पशुओं के टीकाकरण के साथ की जा रही टैगिंग

पढ़ें-खटीमा: विधायक धामी ने किया 6 करोड़ 87 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के पशुओं को नि:शुल्क टीकाकरण किया जाना है. जिससे कि पशुओं में खुरपका और मुंहपका बीमारी न फैले. इस योजना के तहत गाय और भैंसों को नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही टीकाकरण से पहले जानवरों के कान में यूनिटेक लगाया जा रहा है. जिसमें 12 डिजिट का नंबर फिट है. भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से पशु चिकित्सक इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज रहे हैं.

पढ़ें-डामरीकरण के विरोध में उतरे व्यापारी और टैक्सी चालक, आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत गाय-भैंसों को टीकाकरण किया जाना है. जिसके तहत आवारा जानवर भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यूनिटेक के माध्यम से 12 डिजिट के नंबर में उस जानवर की पूरी जानकारी फिट की गई है. जिसके तहत पशुपालक का नाम, पशु की प्रजाति, जानवर दुधारू है या गर्भ धारण किया हुआ है ये सभी जानकारियां शामिल हैं.

पढ़ें-सिर पर सेहरा और दफ्तर में काम !, कर्मठ दूल्हे की फोटो हुई आम

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 27 लाख 20 हजार गाय और भैंसें हैं. जिनकी उम्र 3 माह से ऊपर है. सभी का टीकाकरण का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में 12 लाख दस हजार गाय-भैंस हैं. जबकि, गढ़वाल मंडल में 15 लाख दस हजार गाय-भैंसों का टीकाकरण किया जाना है. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 60 से 70% जानवरों का टीकाकरण हो चुका है. कोविड-19 में राहत मिलने के बाद से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है. सभी रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार को भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details