उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में 5 डॉक्टरों में मिले कोरोना के लक्षण - Corona warriors

कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर भी अब तेजी से इस महामारी की गिरफ्त में आ रहे हैं, आज नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में करीब 5 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं, जिससे अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

corona
corona

By

Published : Jun 4, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:57 PM IST

नैनीताल:कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर भी अब तेजी से इस महामारी की गिरफ्त में आ रहे हैं. आज नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में करीब 5 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं, जिससे अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें, सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना संक्रमित लोगों और बाहर से आ रहे प्रवासियों का इलाज कर रहे 5 डॉक्टरों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं, इन सभी डॉक्टरों का ब्लड सैंपल लेकर हल्द्वानी टेस्ट करने के लिए भेज दिया गया है.

पढ़े-पौड़ी SSP गीत गाकर लोगों को कर रहे कोरोना के प्रति जागरूक

वहीं, बीडी पांडे अस्पताल के सीएमएस के एस धामी ने बताया कि उनके द्वारा अस्पताल के करीब 11 लोगों का एंटीबॉडी टेस्ट कराया गया, जिसमें 5 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद इन सभी डॉक्टरों को शहर के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है और इन सभी लोगों के ब्लड सैंपल लेकर हल्द्वानी जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

पढ़े-लॉकडाउन में कोसी बैराज किनारे खिले सैकड़ों कमल, आबोहवा हुई साफ

के एस धामी ने बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट जांच एक सामान्य प्रक्रिया है, इससे घबराने की कोई बात नहीं है. एंटीबॉडी टेस्ट पॉजिटिव या नेगेटिव आने से कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं होती है और अस्पताल के पास इन फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए पीपीई किट, N95 मस्क, फेस शिल्ड, थर्मामीटर समेत पर्याप्त मात्रा में उपकरण मौजूद हैं, ऐसे में किसी भी कर्मचारी व डॉक्टर को घबराने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details