उत्तराखंड

uttarakhand

CORONA EFFECT: त्योहारों पर बनीं रहे 'मिठास', कारोबारी बरत रहे पूरी एहतियात

By

Published : Jul 31, 2020, 9:03 PM IST

कोरोना ने त्योहारों की चमक फीकी कर दी है, ऐसे में नैनीताल के मिठाई कारोबारी ग्राहकों को सुरक्षित तरीके से मिठाइयां उपलब्ध करा रहे हैं.

Sweets traders are taking precautions
त्योहारों पर बना रहे मिठाइयों की मिठास.

नैनीताल: कोरोना संकट के बीच त्योहारों के रंग फीके हो चुके हैं. यही वजह है कि इस बार बकरीद के साथ-साथ बहन-भाई का त्योहार रक्षाबंधन भी कोरोना काल का शिकार हो रहा है. मिठाई कारोबारियों को जो उम्मीदें लगी थीं उस उम्मीद पर पानी फिरते दिखाई पड़ रहा है. रक्षाबंधन पर मिठाई की बिक्री से चिंतित व्यापारी अब ग्राहकों का विश्वास जीतने में जुटे हुए हैं.

त्योहारों पर बना रहे मिठाइयों की मिठास.

ये भी पढ़ें:CORONA: ग्राहकों का इंतजार, फूड इंडस्ट्री बेहाल

नैनीताल के मिठाई विक्रेता ग्राहकों को सुरक्षित और बढ़िया मिठाई देने में जुटे हैं, ताकि त्योहार का रंग फीका न हो पाए. नैनीताल के मिठाई कारोबारी भूपेंद्र मेहरा का कहना है कि दुकान पर साफ-सफाई के साथ मिठाईयां ग्राहकों को दी जा रही है. इसके साथ मिठाई बनाने में सावधानी बरता जा रहा है. बिना मास्क लोगों को दुकान के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details