रामनगर:लॉकडाउन के चलते प्रदेश में मिठाई की दुकानें बंद हैं. इससे न सिर्फ दुकान में बनी पड़ी मिठाई खराब हो रही है, बल्कि दूध की सफ्लाई भी न ज्यादा मात्रा में नहीं हो पा रही है. एक आंकड़े के मुताबिक, अकेले रामनगर शहर में मिठाई की दुकान बंद होने से करीब 60 लाख रुपए से ज्यादा नुकसान हुआ है.
डेरी संचालकों की मानें तो रामनगर में रोजाना करीब डेढ़ लाख लीटर दूध बर्बाद हो रहा है. जिस वजह से दूध का व्यापार करने वालों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. मिठाइयों की दुकान पर दूध की सप्लाई करने वाले नवाबउद्दीन ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मिठाई की दुकान बंद है. जिसके चलते उन्हें रोज डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का घाटा उठाना पड़ रहा है.