उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में मिठाई का बाजार गुलजार, 8 करोड़ के पार पहुंचा कारोबार - Haldwani Sweet Shop

दीपावली पर मिठाई का बाजार गुलजार है. लोगों ने ड्राई फूड के साथ काजू-कतली और सोन पापड़ी को अधिक प्राथमिकता दी. तीन दिनों के भीतर मिठाई कारोबार 15 करोड़ को पार कर गया है.

Haldwani Hindi News
Haldwani Hindi News

By

Published : Nov 4, 2021, 4:54 PM IST

हल्द्वानी:दीपावली के मौके पर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में दुकानों पर कई प्रकार की मिठाइयां मिल रही है, लेकिन इस बार दीपावली में लोगों में महंगी मिठाइयां देने का क्रेज देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा काजू कतली मिठाई की डिमांड हो रही है, जो करीब 800 से लेकर 1200 रुपए किलो तक बिक रही है, जबकि पिस्ता लॉज मिठाई ₹2600 प्रति किलो बिक रही है.

हल्द्वानी के बीकानेरवाला मिठाई दुकान के प्रबंधक रोहित सिंह रावत ने बताया कि बाजार में मिलावटी मिठाई के चलते लोग कीमती मिठाई खरीद रहे हैं, जिससे की मिलावट से बच सकें. उन्होंने बताया कि ऊंचे कीमत की मिठाइयों में मिलावट की संभावना नहीं रहती है, ऐसे में काजू कतली, सोन पापड़ी के साथ-साथ अखरोट और पिस्ता लॉज मिठाई की सबसे ज्यादा डिमांड है.

हल्द्वानी में मिठाई का बाजार गुलजार

पढ़ें-PM मोदी का केदारनाथ दौरा, कुछ इस तरह सजाया गया धाम, CS ने किया निरीक्षण

रोहित सिंह रावत ने बताया कि इस बार लोगों में ड्राई फूड, नमकीन और चॉकलेट खरीदने का भी क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में हल्द्वानी में दीपावली के मौके पर करीब 8 करोड़ से अधिक का मिठाई का कारोबार होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details