उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिठाई दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की करंट लगने से मौत - हल्द्वानी सती मिष्ठान भंडार

हल्द्वानी के सती मिष्ठान भंडार में काम करने वाले कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

हल्द्वानी
करंट लगने से मौत

By

Published : Oct 17, 2020, 10:51 PM IST

हल्द्वानी:कालाढूंगी रोड स्थित सती मिष्ठान भंडार में काम करने वाले एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कर्मचारी दुकान के काउंटर में काफी देर तक चिपका रहा. बताया जा रहा है कि दुकान का कर्मचारी दुकान बंद करते समय काउंटर की सफाई कर रहा था. तभी उसे करंट लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि मिष्ठान भंडार में पिछले काफी दिनों से दुकान निर्माण का काम चल रहा है. जिसके चलते दुकान में धूल जमा हो गया था, जिसे दुकान स्वामी के कहने पर कर्मचारी काउंटर की सफाई कर रहा था. मृतक नाम पुष्कर सिंह है. जो मूल रूप से से गंगोलीहाट का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:धान क्रय केंद्रों और राइस मिलों पर एडीएम की छापेमारी, मिली गड़बड़ी

काम के दौरान पुष्कर को करंट लगने पर किसी तरह से दुकान स्वामी ने उसको करंट से छुड़ाया. जिसके बाद पुष्कर को उपचार के लिए बेस अस्पताल में ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details