हल्द्वानी:कालाढूंगी रोड स्थित सती मिष्ठान भंडार में काम करने वाले एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कर्मचारी दुकान के काउंटर में काफी देर तक चिपका रहा. बताया जा रहा है कि दुकान का कर्मचारी दुकान बंद करते समय काउंटर की सफाई कर रहा था. तभी उसे करंट लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि मिष्ठान भंडार में पिछले काफी दिनों से दुकान निर्माण का काम चल रहा है. जिसके चलते दुकान में धूल जमा हो गया था, जिसे दुकान स्वामी के कहने पर कर्मचारी काउंटर की सफाई कर रहा था. मृतक नाम पुष्कर सिंह है. जो मूल रूप से से गंगोलीहाट का रहने वाला है.