उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया करेंगे कॉर्बेट का दीदार - Corbett National Park news

स्वीडन के राजा और रानी दो दिवसीय कॉर्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण पर आ रहे हैं. ये शाही मेहमान 5 और 6 दिसंबर को पार्क भ्रमण पर रहेंगे. जिसे लेकर कार्बेट पार्क और स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

कार्बेट नेशनल पार्क न्यूज Sweden's King Queen's news
स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया

By

Published : Dec 4, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 7:22 PM IST

कोटद्वार/रामनगर: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया गुरुवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करने आ रहे हैं. ऐसे में इस भ्रमण कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने बताया कि स्वीडन के राजा और रानी का दो दिवसीय कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करने का कार्यक्रम तय है. उनका प्रस्थान लक्ष्मण झूला से कोटद्वार होते हुए कॉर्बेट में होगा. उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पौड़ी जिले को चार जोनों में बांटा गया है. जिसके तहत जिले के बॉर्डर कौड़िया चेक पोस्ट से लेकर ढेला रेंज तक के 70 किलोमीटर के एरिया की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया है.

गुरुवार को कॉर्बेट पहुंचेंगे राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया.

बता दें कि इन शाही मेहमानों का भ्रमण कार्यक्रम गुरुवार सुबह पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूले से शुरू होगा. जिसके उपरांत ये 5 और 6 दिसंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे. 5 दिसंबर को भ्रमण के बाद ये लोग कोटद्वार स्थित पनियाली गेस्ट हाउस में लंच करेंगे. जिसके उपरांत ये शाही जोड़ा पाखरौ कालागढ़ होते हुए ढेला रेंज पहुंचेगा. जहां ये रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद 6 दिसंबर को शाही दंपति ढेला और झिरना की सफारी करेंगे. साथ ही झिरना स्थित गुर्जर ढेरों के नजारे देखने जाएंगे. फिलहाल इस शाही जोड़े के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कॉर्बेट और स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में इनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली है. सभी पुलिसकर्मियों को जंगली जानवरों से अपनी सुरक्षा करने के लिए पूर्ण व्यवस्था साथ लेकर चलने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े:जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में आ रहे हाथी, लगातार फसलों को कर रहे बर्बाद

कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार की पहली पाली के लिए झिरना और ढेला पर्यटन जोन की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को ब्लॉक कर दिया गया है. मात्र तीन वाहन ही शाही जोड़े के साथ ढेला और झिरना पर्यटन जोन में भ्रमण करेंगे. साथ ही शाही जोड़े की सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.

Last Updated : Dec 4, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details