हल्द्वानीःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. अब एक बार फिर से पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी कुमाऊं में गरजेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे. जहां वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यक्रम फाइनल किया.
कैबिनेट मंत्री और नैनीताल जनपद प्रभारी स्वामी यतीश्वरानंद (Swami Yatishwaranand) महाराज मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के स्थल यानी हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यक्रम को फाइनल किया. प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली (PM Narendra Modi rally in Haldwani) में कुमाऊं मंडल से करीब एक लाख लोग उन्हें सुनने पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंःजनता की रायः उत्तराखंड को मिली परियोजनाओं को सराहा, पलायन-रोजगार के मुद्दे पर की शिकायत
वहीं, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ भी बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 दिसंबर का हल्द्वानी कार्यक्रम फाइनल कर दिया गया है. रैली को भव्य और बेहतर बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है. इसके अलावा वहां अन्य सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है, जिससे कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके.