नैनीताल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वनिधि योजना के तहत नैनीताल डीएसए खेल मैदान में स्वनिधि योजना महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों फड़, रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल (DM Dheeraj Singh Garbyal) ने फड़ व्यवसायियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान फड़, रेहड़ी व्यवसायियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री द्वारा योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें फड़ व्यवसायियों को बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है, ताकि फड़ व्यवसाई अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.
जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल में 1,138 लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, जिसमे से अबतक 938 को लोन दे दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और विधायक ने मंजू बोरा, विजय कुमार, अनुजम्म समेत 15 से अधिक फड़, रेहड़ी व्यवसायियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इस दौरान नगर पालिका द्वारा हस्तकला, हस्तशिल्प समेत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने जमकर खरीदारी की.