नैनीताल: शहर के मल्लीताल बाजार और आस-पास के क्षेत्र में लोगों को एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस को ड्रोन नहीं मिला. ऐसे में पुलिस लोगों से ड्रोन के बारे में पूछताछ कर रही है.
दरअसल, नैनीताल में मल्लीताल के रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र के अंतर्गत, स्थानीय लोगों को बीती देर शाम ड्रोन उड़ता दिखाई दिया. लोगों ने संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचना मल्लीताल कोतवाली की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन की खोजबीन काफी देर तक की. लेकिन ड्रोन नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने ड्रोन को रॉयल होटल कंपाउंड के पास काफी देर तक उड़ते देखा. वहीं, लोगों का ये भी कहना है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया जा चुका है.