हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी स्थित राजकीय सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में बने वायरोलॉजी लैब के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में लैब को बंद कर दिया गया है. इसके कारण 700 सैंपल कोरोना टेस्टिंग के लिए पेंडिंग पड़े हुए हैं. प्रशासन के अगले आदेश तक सैंपल नहीं भेजने के आदेश भी जारी किए गए हैं.
वायरोलॉजी लैब में 3 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद से सैंपल की टेस्टिंग बंद कर सील कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि दो अन्य कर्मचारी भी बुखार से ग्रस्त हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कोरोना कि जांच निजी जांच केंद्रों को भेजी जा रही हैं. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा का कहना है कि उम्मीद है कि सोमवार से सैंपलों की टेस्टिंग का काम दोबारा से शुरू हो जाएगा.