हल्द्वानीः राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बार फिर से पीजी (जेआर) यानी एमडी और एमएस कर रहे डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों के इलाज में दिक्कत हो रही है. सरकार को चेतावनी के बाद अब इन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
सीएम ने की थी पूरा वेतन देने की घोषणा
पीजी डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा आधा वेतन दिया जा रहा है, जबकि पूर्व में पूरा वेतन दिया जाता था. इसके बाद वे कोर्ट में भी गए, लेकिन इसी साल 6 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी पीजी डॉक्टरों को पूर्ण वेतन दिए जाने की घोषणा की. पर 9 महीने बीत जाने के बाद भी डॉक्टरों को पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा है. लिहाजा पिछले महीने भी सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार द्वारा एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई. लिहाजा सभी पीजी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.