हल्द्वानी: देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. ऐसे में हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन परिस्थितियों में अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुमाऊं के सबसे बड़े हॉस्पिटल सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण आज (12 अप्रैल) से ऑपरेशन बंद कर दिए हैं.
सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि हॉस्पिटल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस समय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 78 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनमें 15 की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा रोजाना 10 से 15 संक्रमित मरीज आ रहे हैं. इसे देखते हुए सभी विभागों में होने वाले ऑपरेशन को बंद करने के निर्णय लिए गए हैं.