उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मचारियों की हड़ताल जारी, थाली-ताली बजाकर सरकार को जगाया - Haldwani Sushila Tiwari Hospital

सुशीला तिवारी अस्पताल के हड़ताली कर्मचारियों ने आज थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया.

sushila-tiwari-hospital-employees-strike-continues-in-haldwani-buddha-park
थाली-ताली बजाकर सरकार को जगाया

By

Published : Sep 26, 2021, 8:01 PM IST

हल्द्वानी: समान कार्य समान वेतन और नियमितिकरण की मांग को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 700 कर्मचारी पिछले 27 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सुशीला तिवारी अस्पताल उपनल कर्मचारी सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए अलग अलग तरीके से रोजाना धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. ऐसे में कोई सुनवाई नहीं होने पर अब कर्मियों ने आंदोलन को और तेज कर दिया है.

रविवार को बुद्ध पार्क में ताली-थाली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की. उन्होंने ताली-थाली बजाई और सरकार के रवैये पर आक्रोश जताया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा अस्पताल के कर्मचारी पिछले 15 से 20 साल से मजदूरी करते आ रहे हैं. लेकिन उनको न ही समान वेतन और न ही स्थायी नौकरी पर रखा गया है.

पढ़ें-देहरादून में जालसाज भाइयों ने डॉक्टर को बेचा दूसरे का प्लॉट, 30 लाख रुपए भी डकारे

अपनी मांगों को लेकर पिछले कई सालों से आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. ऐसे में अब वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक उनकी हड़ताल खत्म नहीं होगी. कर्मचारी अलग-अलग माध्यम से धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details