हल्द्वानी: समान कार्य समान वेतन और नियमितिकरण की मांग को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 700 कर्मचारी पिछले 27 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सुशीला तिवारी अस्पताल उपनल कर्मचारी सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए अलग अलग तरीके से रोजाना धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. ऐसे में कोई सुनवाई नहीं होने पर अब कर्मियों ने आंदोलन को और तेज कर दिया है.
रविवार को बुद्ध पार्क में ताली-थाली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की. उन्होंने ताली-थाली बजाई और सरकार के रवैये पर आक्रोश जताया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा अस्पताल के कर्मचारी पिछले 15 से 20 साल से मजदूरी करते आ रहे हैं. लेकिन उनको न ही समान वेतन और न ही स्थायी नौकरी पर रखा गया है.