उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: सीएमओ का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर हॉस्पिटल सीज

कालाढूंगी में सीएमओ रश्मि पंत ने अस्पतालों की औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड नंबर तीन स्थित एक प्राईवेट हॉस्पिटल को खामियों के चलते सीज कर दिया गया.

etv bharat
सीज हॉस्पिटल

By

Published : Feb 15, 2020, 8:36 PM IST

कालाढूंगी: सीएमओ रश्मि पंत ने शनिवार को कालाढूंगी में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड नंबर तीन स्थित एक प्राईवेट हॉस्पिटल में छापेमारी की. इस दौरान हॉस्पिटल में कई खामियां मिली, जिसके बाद सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए हॉस्पिटल को सीज कर दिया है.

सीएमओ का औचक निरीक्षण

जानकारी के अनुसार, सीएमओ डॉ. रश्मि पंत के नेतृत्व में टीम ने जब वार्ड नंबर तीन स्थित ओमकारा हॉस्पिटल पर छापेमारी की तो हॉस्पिटल में मौजूद स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सीएमओ को बताया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाइयां और जांच लिख रहे हैं.

मौके पर मौजूद सभासद सुनीता आर्य ने सीएमओ को बताया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर मरीजों को बाहर स्थित मेडिकल स्टोरों से दवाई लेने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही मरीजों की खून, पेशाब की जांच भी प्राइवेट पैथोलॉजी लैब से कराई जा रही है. इसके अलावा सुनीता आर्य ने आरोप लगाया कि प्रसव केंद्र में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है.

ये भी पढ़ें:आर्मी कैंट क्षेत्र के जंगल में लगी आग, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

वहीं, सीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में एक्सपायर दवाइयों को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य मशीनों को भी सीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब हॉस्पिटल के अभिलेख चेक किए गए तो उसमें काफी गड़बड़ियां पाई गई. इसके चलते हॉस्पिटल को भी सीज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details