उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज में 5 साल बाद हुई अध्यक्ष पद पर ABVP की वापसी, अल्मोड़ा में टाइगर ग्रुप के धामी जीते - Almora Students Union Election Result

Kumaon student union election results कुमाऊं से छात्रसंघ चुनाव परिणाम देर शाम से लेकर रात तक आए. कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में पांच साल बाद एबीवीपी की अध्यक्ष पद पर वापसी हुई है. एबीवीपी के सूरज रमोला ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में टाइगर ग्रुप के राहुल धामी छात्रसंघ अध्यक्ष बने हैं. उधर रानीखेत महाविद्यालय में प्रभात रावत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. MBPG College Student Union Election Result

Kumaon student union election results
कुमाऊं छात्रसंघ चुनाव परिणाम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:14 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े और सबसे अधिक छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर हुई. देर रात आए चुनाव परिणाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी सूरज रमोला ने 17 वोटों से निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजय जोशी को हराकर अध्यक्ष पद पर बाजी मार ली है.

सूरज रमोला बने एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष

कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में एबीवीपी की वापसी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 5 साल बाद कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा मिला है. चुनाव जीतने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कॉलेज प्रशासन ने शपथ दिलाई. छात्रसंघ चुनाव में 37 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. उपाध्यक्ष पद पर अमन सिंह बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कविता बोहरा, सचिव पद पर कमल सिंह बोहरा, संयुक्त सचिव पद पर विवेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ बिष्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर गौरव कांडपाल ने जीत दर्ज की.

छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद एबीवीपी के प्रत्याशी और छात्र

सूरज रमोला बने एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष: निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी को एनएसयूआई का भी समर्थन प्राप्त था. लेकिन संजय जोशी को 17 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. मंगलवार दिनभर चली अराजकता और मारपीट की घटनाओं के बाद मोर्चा संभालने के लिए पुलिस प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया था. विजय प्रत्याशी सूरज रमोला ने अपने समर्थकों के साथ देर रात जुलूस निकाल छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया.

राहुल धामी बने अल्मोड़ा विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष

अल्मोड़ा में अध्यक्ष पद पर टाइगर ग्रुप का कब्जा:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के छात्रसंघ चुनाव में टाइगर ग्रुप के राहुल सिंह धामी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. एनएसयूआई का प्रत्याशी दूसरे एवं एबीवीपी का प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा. सोबन सिंह जीना परिसर में इस बार टाइगर ग्रुप के प्रत्याशी राहुल सिंह धामी ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के हर्षित दुर्गापाल को 247 वोटों के अंतर से हराया.

राहुल धामी बने अल्मोड़ा विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष:मंगलवार देर शाम जारी हुए छात्रसंघ के नतीजों में टाइगर ग्रुप के राहुल धामी को 829 वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के हर्षित दुर्गापाल को 582 मत मिले. तीसरे नंबर पर रहे एबीवीपी प्रत्याशी नीरज बिष्ट को 532 मत हासिल हुए. उपाध्यक्ष में युवम बोहरा ने अपने प्रतिद्वंदी त्रिभुवन सिंह मेहर को 491 मतों से हराया.

दीक्षा सुयाल बनीं छात्रा उपाध्यक्ष: छात्रा उपाध्यक्ष में दीक्षा सुयाल ने प्राची भट्ट को 77 वोटों से मात दी. सचिव पद पर अक्षत जोशी ने 1019 मत पाकर गिरीश चंद पांडे को 146 वोटों से हराया. संयुक्त सचिव पद पर गौरव सिंह सतपाल को 1015 मत मिले तो उनके प्रतिद्वंदी कुणाल वाल्मीकि 700 मत ही पा सके. संयुक्त सचिव पद पर गौरव सिंह सतपाल ने 315 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु रावत ने 981 मत प्राप्त करते हुए 206 वोटों से मेघा कुमारी को हराया. हिमांशु रावत को 981 जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मेघा कुमारी को 775 वोट मिले. सांस्कृतिक सचिव में किरण विश्वकर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुईं. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में वरुण कपकोटी ने 1182 मत प्राप्त कर पंकज गुरुरानी को 513 मतों से हराया. पंकज को 669 वोट मिले.

ये रहे बाकी पदाधिकारी: दृश्य संकाय प्रतिनिधि, कला संकाय प्रतिनिधि, सांस्कृतिक सचिव, विज्ञान संज्ञान और शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के पदों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. मंगलवार देर शाम चुनाव अधिकारी प्रो शेखर चंद्र जोशी ने नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. इस दौरान परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, पूर्व कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रो सुशील जोशी, डॉ दीपक सागर, डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे.

रानीखेत महाविद्यालय में शपथ लेते छात्रसंघ पदाधिकारी

रानीखेत महाविद्यालय में अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गये. यहां संयुक्त सचिव पद को छोड़कर अध्यक्ष सहित सभी पदों पर पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे. संयुक्त सचिव पद पर सीधे मुकाबले में भाष्कर मेहरा ने दीक्षा बिष्ट को मात्र 14 मतों के अंतर से पराजित किया. भाष्कर मेहरा को 170 तथा दीक्षा जोशी को 156 मत प्राप्त हुए. परिणाम के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्पेश पांडे ने विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. मंगलवा देर शाम नगर में विजय जुलूस भी निकाला गया. रानीखेत महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर प्रभात रावत, उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिह, उपाध्यक्ष छात्रा रितिका आर्या, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष जोशी सांस्कृतिक सचिव शैलजा मसीह निर्विरोध निर्वाचित हुए.
ये भी पढ़ें: DAV और DBS कॉलेज में ABVP की करारी हार, पहली बार जीता आर्यन, बाकी कॉलेजों का परिणाम भी जानिए

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details