उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा से अभी भी कई मार्ग बाधित, पर्वतीय अंचलों में नहीं पहुंच पा रहा खाद्यान्न - Haldwani News

कुमाऊं मंडल में आई आपदा से कई मार्ग बाधित हो गए हैं. जिस कारण पर्वतीय अंचलों में खाद्यान्न संकट गहरा गया है. खाद्यान्न संकट गहराने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Oct 22, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 10:07 AM IST

हल्द्वानी:पहाड़ों पर आई दैवीय आपदा पहाड़ के लोगों के लिए दर्द लेकर आया है. आपदा से पहाड़ों पर भारी जानमाल का नुकसान भी पहुंचा है. पहाड़ों पर जाने वाले अधिकतर सड़क मार्ग बंद हैं. पुलिस-प्रशासन, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. वहीं, लोक निर्माण विभाग भी सड़क को खोलने में जुटा हुआ है.

सड़क बंद होने से पर्वतीय अंचलों में खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है. राशन, सब्जियों के अलावा पेट्रोलियम पदार्थ भी पहाड़ों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. दीपावली का पर्व नजदीक है, लेकिन व्यापारियों और दुकानदारों के लिए दीपावली का समान भी नहीं जा पा रहा है. ऐसे में पहाड़ के लोगों के लिए जहां खाद्यान्न का संकट खड़ा हो गया है तो वहीं इस बार आपदा के चलते लोगों की दीपावली भी फीकी रहने के आसार हैं. बता दें कि हल्द्वानी से रोजाना करीब दो करोड़ खाद्यान्न का कारोबार होता है.

आपदा से अभी भी कई मार्ग बाधित.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों को CM धामी ने दिया दिवाली का तोहफा, ग्रेड-पे 4600 करने का ऐलान

हल्द्वानी मंडी में खाद्यान्न के रोजाना छोटे-बड़े 150 गाड़ियां पहाड़ को जाती हैं. लेकिन पिछले 5 दिनों से एक भी राशन से लदी गाड़िया पहाड़ को नहीं जा पाई है. मंडी में करीब 500 गाड़ियां राशन से लदी हुई खड़ी हैं, जो रास्ता खुलने का इंतजार कर रही हैं. राशन के बड़े कारोबारी विपिन कुमार ने बताया कि दीपावली का समय नजदीक है पहाड़ों पर माल नहीं जाने के चलते खिलौने, बतासे सहित राशन की सामग्री नहीं जा पा रहे हैं. पहाड़ के व्यापारियों के समान के लिए लगातार फोन आ रहे हैं, लेकिन रास्ते बंद होने के चलते सामान नहीं जा पा रहा है.

पढ़ें-दारमा-व्यास घाटी में फंसे सैलानियों को सेना ने चिनूक से किया रेस्क्यू, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

व्यापारी तरन बंसल के मुताबिक, हल्द्वानी मंडी से रोजाना खाद्यान्न का करीब दो करोड़ का व्यापार होता है. लेकिन पिछले 5 दिनों से कारोबार पूरी तरह से ठप हैं. यही नहीं रास्ते बंद होने के चलते पहाड़ों पर पेट्रोलियम पदार्थ का भी संकट खड़ा हो गया है. इंडियन ऑयल के 8 पेट्रोलियम पदार्थ के टैंकर तेल से लदे हुए रास्ते में फंसे हुए हैं. जिसके चलते टैंकर आगे नहीं जा पा रहे हैं. इंडियन ऑयल के मुताबिक रोजाना करीब पहाड़ों के लिए 12 से 15 टैंकर पेट्रोल पदार्थ की सप्लाई की जाती है. लेकिन रास्ते बंद होने के चलते एक भी पेट्रोलियम की गाड़ियां पहाड़ों को नहीं जा पा रही हैं.

Last Updated : Oct 22, 2021, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details