उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकान की आड़ में करता था चरस तस्करी, ऐसे हुआ गिरफ्तार - हल्द्वानी में चरस तस्कर गिरफ्तार

परचून की दुकान की आड़ में चरस के कारोबार की सूचना पर हल्द्वानी में पुलिस ने दुकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से 1 किलो 800 ग्राम चरस बरामद की.

haldwani
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2020, 9:21 PM IST

हल्द्वानी:पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. परचून की दुकान की आड़ में चरस के कारोबार की सूचना के बाद एसओजी और पुलिस ने परचून की दुकान पर छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दुकान से 1 किलो 800 ग्राम चरस बरामद की है.

पढ़ें-हल्द्वानीः दुकान में हजारों की सेंध लगाने वाला शातिर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि देवलचौड़ मानपुर पश्चिम स्थित जेएस जनरल स्टोर पर मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस ने छापामारी कर दुकान की तलाशी ली. जहां दुकान से 1 किलो 800 ग्राम चरस बरामद किया. पुलिस ने दुकान स्वामी जगदीश चंद्र आर्य को गिरफ्तार कर पूछताछ की. ऐसे में आरोपी ने बताया कि वह पहाड़ से चरस लाकर परचून की दुकान के आड़ में यहां के आसपास के इलाकों में लोगों को बेचा करता था.

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि बरामद की गई चरस की कीमत ₹200000 से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details