उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर सुमित्रा प्रसाद जीतीं, जश्न के जोश में समर्थकों ने किया ये काम - सुमित्रा प्रसाद

कांग्रेस समर्थित निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने प्रेमपुर लोशाली क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य से निर्वाचित हुई हैं. अब वो ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए दावेदारी कर रही हैं.

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद

By

Published : Oct 21, 2019, 8:55 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. कई जगहों पर चुनाव परिणाम जारी हो चुके हैं. इसी क्रम में लोशाली क्षेत्र से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल की है. अब सुमित्रा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रही हैं. उधर, एचएन इंटर कॉलेज के मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. जिसके चलते हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर जाम लगा रहा.

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर सुमित्रा प्रसाद ने जीत हासिल की.

कांग्रेस समर्थित निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने प्रेमपुर लोशाली क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य से निर्वाचित हुई है. उन्होंने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कई विकास काम किए हैं. जिसे देखते हुए लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाया है. अब वो ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए दावेदारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत पावर: सबसे कम उम्र की प्रधान बनीं रागिनी, मनोविज्ञान में करेंगी पोस्ट ग्रेजुएशन

उधर, पंचायत चुनाव के परिणाम आने के साथ ही जश्न भी शुरू हो गया है. हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना चल रहा है, लेकिन मतगणना स्थल के बाहर जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक जश्न मना रहे हैं. जिससे सड़कों पर जाम लग रहा है. पुलिस प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details