सुमित हृदयेश ने सरकार को भेजे 10 प्रस्ताव हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी विधायकों से अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के 10 प्रस्ताव बनाने को कहा था. जिनके प्रस्ताव विधायकों द्वारा शासन को भेजे गए. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सबसे ज्यादा 1067 करोड़ के 10 प्रस्ताव विकास के लिए भेजे हैं.
विपक्षी विधायक होने पर सुमित हृदयेश ने कहा सबका साथ सबका विकास कहने वाली धामी सरकार को अब परखने का समय आ गया है. हमने विकास के प्रस्ताव सरकार को भेज दिए हैं. जिनका मूल्यांकन भी हुआ है और 1067 करोड़ की विकास योजनाएं हल्द्वानी वासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. जिसमें जू, आईएसबीटी, शहर की सड़कें सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं.
लिहाजा अब उनका मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इन प्रस्तावों के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किया जाए. जिससे हल्द्वानी शहर का चौहुमुखी विकास हो सकें. सुमित हृदयेश ने कहा उत्तराखंड के भीतर सबसे ज्यादा विकास की जरूरत हल्द्वानी को है. यह कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, इसलिए इसकी महत्वता और अधिक बढ़ जाती है.
पढ़ें- Rahul Gandhi: जल्द ही जोशीमठ का दौरा करेंगे राहुल गांधी, कर्णप्रयाग के प्रभावितों से भी मिलेंगे
सुमित हृदयेश ने स्थानीय जनता का आभार जताया. सुमित हृदयेश ने कहा जिस तरह से जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला है वे इसके लिए सदा अभारी रहेंगे. सुमित हृदयेश ने कहा वे हमेशा जनता के विकास के लिए भी तत्पर खड़े दिखाई देंगे. सुमित हृदयेश ने कहा राज्य सरकार को भेजे गये 10 प्रस्ताव हल्द्वानी के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. अगर राज्य सरकार इस पर बिना देर किए बजट जारी करती है तो इससे हल्द्वानी के विकास को पंख लगेंगे.