हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों में दावेदारी को लेकर दंगल शुरू हो गया है. हल्द्वानी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश कर रहे हैं. हल्द्वानी विधानसभा सीट (Haldwani assembly seat) से स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश (Sumit Hridayesh) अपनी दावेदारी को काफी मजबूत मान रहे हैं. वहीं, कुमाऊं मीडिया प्रभारी और कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया (Deepak Balutia) ने भी यहां से टिकट की दावेदारी पेश की है.
दोनों ही दिग्गजों की दावेदारी पर अपनी-अपनी राय है. सुमित के मुताबिक कांग्रेस ने पहले भी युवाओं को पार्टी में आगे आने का मौका दिया है. उन्हें उम्मीद है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी युवाओं को पार्टी में आगे आने का मौका मिलेगा. दीपक बलुटिया के मुताबिक पार्टी हाईकमान नेतृत्व करने की क्षमता को देखकर ही टिकट का निर्णय लेता है. यह सही है कि युवा होने के चलते उन्होंने भी पर्यवेक्षक के सामने टिकट की दावेदारी के लिए नाम आगे किया है, लिहाजा यदि युवा होने के नाते उनको मौका मिलता है तो वह बेहतर काम करने की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे.