उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खरीदा गया 600 करोड़ रुपये का गन्ना, 310 करोड़ का भुगतान बकाया - 310 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया

उत्तराखंड के गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में अभी तक 218 लाख कुंतल गन्ने की खरीद हो चुकी है. जिसके सापेक्ष किसानों को 290 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है. वहीं अभी 310 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है.

खरीदा गया 600 करोड़ रुपये का गन्ना
खरीदा गया 600 करोड़ रुपये का गन्ना

By

Published : Feb 12, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 12:25 PM IST

हल्द्वानी:पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार प्रदेश में गन्ने का ज्यादा उत्पादन हुआ है. जिसके चलते इस बार गन्ना पेराई सत्र में प्रदेश की अलग-अलग चीनी मिलों द्वारा अभी तक 218 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की गई है. खरीद किए गए गन्ने की कीमत 600 करोड़ रुपये है. वहीं अब तक साढ़े बाइस लाख कुंतल चीनी का उत्पादन भी हो चुका है.

जानकारी देते गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल.

218 लाख कुंतल गन्ने की हो चुकी है खरीद
गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार गन्ने की अच्छी पैदावार के साथ-साथ गन्ना विभाग द्वारा गन्ना पेराई में तेजी लाई गई है. उन्होंने बताया कि नवंबर माह में शुरू किए गए पेराई सत्र के तहत अभी तक पूरे प्रदेश से 218 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की जा चुकी है जबकि पिछले साल फरवरी माह तक 207 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की गई थी. उन्होंने बताया कि इस बार चीनी का उत्पादन भी अच्छा हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में इस बार एक लाख कुंतल अधिक है. अभी तक पूरे प्रदेश के किसानों से 600 करोड़ रुपये के गन्ने की खरीद की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष किसानों को 290 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभी 310 करोड़ रुपये का भुगतान करना बाकी है. ललित मोहन रयाल के मुताबिक, बकाया भुगतान को लेकर चीनी मिलों को निर्देश जारी किए गए हैं. जल्द ही किसानों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः-चीनी मिल और गन्ना किसान दोनों संकट में, किसान के जीवन से गायब है मिठास!

गन्ना पेराई सत्र मई माह तक चलेगा. पिछले पिराई सत्र में 403 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की गई थी. साथ ही 1302 करोड़ रुपए किसानों को भुगतान भी किया गया था.वहीं 45 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन भी हुआ था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल की तुलना में इस साल विभाग अच्छा काम करेगा.
-ललित मोहन रयाल, गन्ना आयुक्त

Last Updated : Feb 13, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details