हल्द्वानी:पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार प्रदेश में गन्ने का ज्यादा उत्पादन हुआ है. जिसके चलते इस बार गन्ना पेराई सत्र में प्रदेश की अलग-अलग चीनी मिलों द्वारा अभी तक 218 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की गई है. खरीद किए गए गन्ने की कीमत 600 करोड़ रुपये है. वहीं अब तक साढ़े बाइस लाख कुंतल चीनी का उत्पादन भी हो चुका है.
218 लाख कुंतल गन्ने की हो चुकी है खरीद
गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार गन्ने की अच्छी पैदावार के साथ-साथ गन्ना विभाग द्वारा गन्ना पेराई में तेजी लाई गई है. उन्होंने बताया कि नवंबर माह में शुरू किए गए पेराई सत्र के तहत अभी तक पूरे प्रदेश से 218 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की जा चुकी है जबकि पिछले साल फरवरी माह तक 207 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की गई थी. उन्होंने बताया कि इस बार चीनी का उत्पादन भी अच्छा हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में इस बार एक लाख कुंतल अधिक है. अभी तक पूरे प्रदेश के किसानों से 600 करोड़ रुपये के गन्ने की खरीद की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष किसानों को 290 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभी 310 करोड़ रुपये का भुगतान करना बाकी है. ललित मोहन रयाल के मुताबिक, बकाया भुगतान को लेकर चीनी मिलों को निर्देश जारी किए गए हैं. जल्द ही किसानों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा.