हल्द्वानी: किसानों का बकाया गन्ना भुगतान और पेराई सत्र में हो रही देरी के विरोध में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गन्ना सहकारी समिति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, विधानसभा के बाहर गन्ना किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से जल्द पिछला गन्ना भुगतान करने और गन्ने का रेट निर्धारित करने की मांग की.
गन्ना किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का गन्ना भुगतान पिछले कई सालों से दबा कर बैठी है. लेकिन, उनका समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है. यही नहीं, इस वर्ष भी पेराई सत्र में देरी के चलते किसानों का गन्ना खराब हो रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार और चीनी मिलें इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों का बकाया भुगतान करे. साथ ही गन्ने का समर्थन मूल्य जारी किया जाए.