उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: आठ नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, सभी तैयारियां पूरी - ऑनलाइन गन्ना खरीद हल्द्वानी

प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत आठ नवंबर से होने जा रही है. पिराई सत्र 2020-21 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांटों के आवंटन के साथ-साथ मिलों की मरम्मत का काम भी जारी है.

आठ नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र
आठ नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र

By

Published : Nov 6, 2020, 9:56 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत आठ नवंबर से होने जा रही है. प्रदेश की सात चीनी मिलों में से पहले चरण में तीन निजी चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ होगा. गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि पेराई सत्र 2020-21 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांटों के आवंटन के साथ-साथ मिलों की मरम्मत का काम भी जारी है. इसके अलावा गन्ना पर्ची की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार की निजी चीनी मिल लिब्बरहेरी से गन्ना पेराई आठ नवंबर को शुरू होगी. जबकि इकबालपुर चीनी मिल से 9 नवंबर और लक्सर मिल से 15 नवंबर से गन्ने की पेराई शुरू हो जाएगी. बाकी बची चार मिलों में भी जल्द गन्ने की पेराई शुरू कर दी जाएगी. मिलों में तैयारियां चल रही हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन में हुए घाटे से उभरने के लिए शीतकालीन पर्यटन पर फोकस

उन्होंने बताया कि सरकारी मिलों की साफ-सफाई और मशीनों की रिपेयरिंग का काम चल रहा है. गन्ने की पर्ची के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की गई है. किसानों से कितने क्विंटल गन्ना खरीद की जानी है इसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से उन किसानों तक भेजी जाएगी. गन्ना आयुक्त ने बताया कि इस साल प्रदेश में गन्ने का उत्पादन अच्छा हुआ है. इस साल पूरे प्रदेश में 83,000 हेक्टेयर में गन्ने की पैदावार हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details