हल्द्वानी: प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत आठ नवंबर से होने जा रही है. प्रदेश की सात चीनी मिलों में से पहले चरण में तीन निजी चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ होगा. गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि पेराई सत्र 2020-21 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांटों के आवंटन के साथ-साथ मिलों की मरम्मत का काम भी जारी है. इसके अलावा गन्ना पर्ची की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार की निजी चीनी मिल लिब्बरहेरी से गन्ना पेराई आठ नवंबर को शुरू होगी. जबकि इकबालपुर चीनी मिल से 9 नवंबर और लक्सर मिल से 15 नवंबर से गन्ने की पेराई शुरू हो जाएगी. बाकी बची चार मिलों में भी जल्द गन्ने की पेराई शुरू कर दी जाएगी. मिलों में तैयारियां चल रही हैं.