उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गन्ना पेराई सत्र अंतिम दौर में, किसानों का 532 करोड़ बकाया

प्रदेश की दो चीनी मिलों का गन्ना पेराई लक्ष्य पूरा हो गया है. ऐसे में बाकी की 5 चीनी मिलों को जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा गया है. वहीं, किसानों का 532 करोड़ बकाया है.

Sugarcane Crushing Session in the final round
Sugarcane Crushing Session in the final round

By

Published : Apr 9, 2021, 5:46 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र अब खत्म होने को है. प्रदेश की सात चीनी मिलों में अभी तक किसानों से 1,107 करोड़ की गन्ने की खरीद हो चुकी है, जिसके सापेक्ष में गन्ना किसानों को 575 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है, जबकि अभी 532 करोड़ का भुगतान बकाया है.

किसानों का 532 करोड़ बकाया.

यही नहीं पेराई सत्र में लक्ष्य पूरा होने के बाद सरकार ने बाजपुर और इकबालपुर चीनी मिल को इस पेराई सत्र के लिए बंद कर दिया है. गन्ना आयुक्त ने सभी चीनी मिलों को गन्ना किसानों से गन्ना शत प्रतिशत खरीद करने के साथ-साथ गन्ना खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं दिए हैं.

गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि प्रदेश के किच्छा, नादेही, बाजपुर, डोईवाला, इकबालपुर, लक्सर और लिब्बरहेडी गन्ना मिलों से गन्ना की पेराई की गई है, जिसके तहत बाजपुर और इकबालपुर चीनी मिल ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है. वहां के गन्ना किसानों का गन्ना खरीद पेराई पूरी कर मिल को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पांच मिलों में अभी भी गन्ना पिराई चल रही है. मिलों को निर्देशित किया गया है कि किसानों की गन्ने की खरीद शत-प्रतिशत की जाए साथ ही गन्ने पेराई में भी तेजी लाई जाए.

पढ़ें- सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार

जल्द किया जाएगा भुगतान- आयुक्त

उन्होंने बताया कि किसानों के अभी 532 करोड़ रुपए बकाया हैं, इसको लेकर शासन से बजट की डिमांड की गई है, बजट मिलते ही किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details