नैनीतालःभाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को एक बार फिर कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि देश में तेजी से गिर रही विकास दर से आने वाले समय में देश को बड़ा खतरा हो सकता है. स्वामी ने कहा कि ट्रंप दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी को कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए.
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. उन्होंने ट्रंप के भारत दौरे को राजनीतिक परिवेश के लिए अच्छा बताया. साथ ही कांग्रेस द्वारा ट्रम्प के भारत दौरे पर सवाल खड़े करने पर स्वामी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ईर्ष्या में डूबी हुई है.
इसी वजह से उसका काम केवल अब विरोध करना रह गया है. साथ ही स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप को दोनों देशों के मजबूत रिश्तों के लिए व्यवसायिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए ताकि भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.