हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की बिंदुखत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज को वकील से भिड़ना महंगा पड़ गया है. वकीलों के आंदोलन और भारी दबाव के बाद आखिरकार एसएसपी को बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी मनोज चौधरी को वनभूलपुरा थाना से अटैच कर दिया है.
बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पहले वकील डीएस जोशी और पुलिस चौकी इंचार्ज और अन्य तीन पुलिसकर्मियों द्वारा जमीन विवाद मामले में वकील के साथ मारपीट कर दी गई थी. पूरे मामले का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. वकीलों ने इस घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. ऐसे में एसएसपी ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई की है.
चौकी प्रभारी मनोज चौधरी को चौकी से हटाकर वनभूलपुरा थाने से अटैच कर दिया है. वहीं वकील पुलिस से साथी वकील के साथ हुई मारपीट के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर पुलिस ने पहले ही वकील के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस के नाम पर महिला से 14 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि तीन दिन पहले बिन्दुखत्ता के रहने वाले वकील डीएस जोशी के घर के पास जमीन के विवाद को लेकर पुलिस पहुंची हुई थी. इस दौरान वकील ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वकील का वीडियो बनाना पुलिस कर्मियों को नागवार गुजरा था. पुलिसकर्मियों की वकील के साथ मारपीट हो गई थी. इस पूरे मामले का ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. आखिरकार एसएसपी पंकज भट्ट ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वहां से हटा दिया है.