कालाढूंगीःप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है. जिससे अभिभावकों का सरकारी स्कूलों से मोहभंग हो रहा है. ऐसे में वो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं. इसी को देखते हुए नैनीताल के कोटाबाग उप खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने तीन शिक्षकों के साथ एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इसके तहत क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है.
कोटाबाग में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को दी जा रही निशुल्क शिक्षा.
बता दें कि प्रदेश में इनदिनों स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है. जिसके चलते अधिकतर स्कूल बंद हैं, लेकिन विकास खंड कोटाबाग के उप खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद और अन्य शिक्षकों ने इन छुट्टियों में क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने की एक पहल शुरू की है. जिसकी सराहना अभिभावक और स्थानीय लोग कर रहे हैं. यहां पर बच्चों को ब्लॉक में स्थित शिक्षा विभाग के एक कमरे में पढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढे़ंःसाली से जीजा को दिल लगाना था मंजूर पर शादी नहीं, बनाया दबाव तो दे दी खौफनाक मौत
यहां करीब 50 बच्चे पढ़ने आते हैं. जिसका उद्देश्य विकास खंड कोटाबाग में शिक्षा के स्तर को उठाना है. साथ ही बच्चों को नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए तैयारी कराना है. वैसे तो कोटाबाग क्षेत्र नैनीताल से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर भी अन्य जिलों की तरह ही शिक्षा का स्तर गिरा हुआ है. इतना ही नहीं यहां के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है. जिसके चलते भी वो अपने बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा दिलाने में असमर्थ हैं. ऐसे में ये पहल काफी कारगर साबित हो रही है.
वहीं, कोटाबाग के उप खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षा के स्तर को उठाना ही उनका प्राथमिक उद्देश्य है. नवोदय विद्यालयों में कोटाबाग क्षेत्र से एक भी बच्चे का चयन नहीं हो पाया है. जो एक गंभीर विषय है. साथ ही कहा कि इस मुहिम से बच्चों से तैयारी भी कराई जाएगी. ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद भी ये कक्षाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी.