हल्द्वानीःकुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक के प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने को लेकर छात्र उग्र आंदोलन पर उतर चुके हैं. पिछले कई दिनों से छात्र एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक के प्रथम वर्ष में सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने सीटें बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा दिया है.
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने के लिए छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि सीट कम होने के कारण 90 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों का भी दाखिला नहीं पा रहा है. जबकि, कॉलेज की क्षमता के मुताबिक 20 फीसदी से अधिक छात्रों की सीटों को भरा नहीं जाता है. इसी के तहत सीट बढ़ाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करते हुए छात्रों ने एमबीपीजी कॉलेज में जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.