कालाढूंगी:राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में 12वीं पास विद्यार्थियों को अभी तक स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं. जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तारीख निश्चित होने के बाद छात्र-छात्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में जाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव कार्यालय का ताला खुलवाया गया.
बता दें कि, 6 अगस्त से विद्यालय के प्रधानाचार्य और कार्यालय लिपिक के बीच विवाद चल रहा था. इसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने कार्यालय में ताला लगा दिया था. कार्यालय बंद होने के कारण 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है.