उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्थानांतरण प्रमाण पत्र न मिलने से छात्र-छात्राएं परेशान, जताया विरोध - कालाढूंगी न्यूज

राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में 12वीं पास विद्यार्थियों को अभी तक स्थानांतरण प्रमाण पत्र न मिलने से छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में प्रधानाचार्य और लिपिक में मतभेद के चलते कार्यालय सील किया गया था. जो अब छात्र हितों के लिए खोल दिया गया है.

protest
छात्र परेशान

By

Published : Oct 13, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 2:49 PM IST

कालाढूंगी:राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में 12वीं पास विद्यार्थियों को अभी तक स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं. जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तारीख निश्चित होने के बाद छात्र-छात्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में जाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव कार्यालय का ताला खुलवाया गया.

स्थानांतरण प्रमाण पत्र न मिलने से छात्र-छात्राएं परेशान.

बता दें कि, 6 अगस्त से विद्यालय के प्रधानाचार्य और कार्यालय लिपिक के बीच विवाद चल रहा था. इसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने कार्यालय में ताला लगा दिया था. कार्यालय बंद होने के कारण 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है.

विद्यालय में चल रहे विवाद के चलते छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में प्रवेश नहीं हो पा रहा है. वहीं राजकीय इंटर कॉलेज के कार्यालय के लिपिक पर अनियमितताओं का आरोप लगा है. जिसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी ने 6 अगस्त 2020 को इंटर कॉलेज कार्यालय में ताला लगा दिया था. इसी के चलते छात्र-छात्राओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

पढ़ें:15 साल बाद घर लौटी बुजुर्ग महिला, परिजनों का नहीं रहा खुशी का ठिकाना

विकास खंड कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में प्रधानाचार्य और लिपिक में मतभेद के चलते कार्यालय सील किया गया था. जो अब छात्र हितों के लिए खोल दिया गया है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details