उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एमपीपीजी महाविद्यालय में व्यवस्थाओं को सही करने के लिए एनएसयूआई का प्रदर्शन - अधिकार

कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए 10 दिन के भीतर महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की.

एमपीपीजी महाविद्यालय में एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन.

By

Published : Jul 31, 2019, 7:46 PM IST

हल्द्वानी: एमपीपीजी महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के प्राचार्य और कुलपति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

एमपीपीजी महाविद्यालय में एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन.

छात्र-छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में 40% से नीचे के छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, जो की शिक्षा के अधिकार का हनन है. आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि एमपीपीजी महाविद्यालय में वर्तमान सेमेस्टर की किताबें लाइब्रेरी में नहीं आई हैं. कॉलेज में पार्किंग, कैंटीन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं नहीं हैं.

यह भी पढ़े-जागर ईश्वर के करीब होने का कराता है एहसास, जानिए क्या कहते हैं पद्मश्री प्रीतम भरतवाण

एनएसयूआई के छात्रों ने अस्थाई प्राचार्य की नियुक्ति करने का भी मामला उठाया. छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए 10 दिन के भीतर महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details