उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DSB College Protest: नैनीताल डीएसबी कॉलेज के छात्रों ने किया कुलपति का घेराव, स्नातक में सीटें बढ़ाने की मांग - नैनीताल डीएसबी कॉलेज समाचार

DSB College Vice Chancellor surrounded गढ़वाल केंद्रीय विवि और उससे संबद्ध डिग्री कॉलेज में उत्तराखंड के कम छात्रों को मिले एडमिशन का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब नैनीताल में भी ऐसा ही मामला सामने आ गया है. छात्रों का कहना है कि स्नातक में 200 से अधिक सीटों पर एडमिशन हुआ करते थे. इस बार समर्थ पोर्टल की वजह से सिर्फ 160 छात्रों को ही प्रवेश मिल पाया. इसके खिलाफ छात्रों ने कुलपति का घेराव किया.

Etv Bharat
नैनीताल डीएसबी कॉलेज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 10:34 AM IST

नैनीताल: डीएसबी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में सीटें कम करने से नाराज छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव का जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाएं. नहीं तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

डीएसबी कॉलेज में स्नातक की सीटें बढ़ाने की मांग: कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत का घेराव किया. छात्रों ने कुलपति से सीट बढ़ाए जाने की मांग की. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कुलपति कार्यालय के सामने बैठकर कई घंटे तक प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.

सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति का घेराव: कुलपति का घेराव करने पहुंचे छात्रों का कहना है कि विवि में ऑनलाइन प्रवेश के लिए बनाए गए समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बावजूद भी अधिकांश स्थानीय छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं. पूर्व तक कॉलेज में स्नातक वर्ग की विभिन्न कक्षाओं में 200 से अधिक सीटों पर प्रवेश हुआ करते थे. लेकिन इस बार 160 सीटों में प्रवेश देने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने एडमिशन करने से मना कर दिया है. इससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी: स्थानीय छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर कई बार छात्र संगठनों ने डीएसडब्ल्यू समेत कॉलेज के बड़े अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसको देखते हुए अब छात्रों को मजबूरन कुलपति कार्यालय का घेराव करना पड़ा. विश्वविद्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों ने कुलपति को चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन कर कॉलेज में तालाबंदी करेंगे. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें:Nainital Leopard Terror: नैनीताल डिग्री कॉलेज के पास घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत

कुलपति ने दिया समाधान का आश्वासन: वहीं इस मामले पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश संबंधी शिकायत को लेकर छात्र मिलने पहुंचे थे. छात्रों को प्रवेश संबंधी समस्या की शिकायत के निस्तारण को लेकर कॉलेज के विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें:डीएसबी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में घोटाले का लगाया आरोप, कुलपति ने किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details