कालाढूंगी:केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की योजना के तहत उत्तराखंड के विद्यालयों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) का गठन किया गया है. एनसीसी और एनएसएस की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा एसपीसी का गठन किया गया है.
जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाली जानकारियों से अवगत कराया गया. एसपीसी का गठन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में पुलिस की जानकारी होना है. साथ ही अब भविष्य में पुलिस की भर्ती में भी विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे.
जनपद नैनीताल के 6 विद्यालयों को इसमें शामिल किया गया है. जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी, बनभूलपुरा, रामनगर के दो विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज सेमलखलिया को शामिल किया गया है.