उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र ऑनलाइन निकाल सकेंगे प्रोविजनल डिग्री

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास आउट छात्र अपनी प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन निकाल सकते हैं. छात्रों की सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह व्यवस्था की है.

Uttarakhand Open University
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी

By

Published : Oct 15, 2020, 8:59 PM IST

हल्द्वानी:छात्रों की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन निकालने की व्यवस्था कर दी है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गोविंद सिंह ने कहा कि अभी उत्तराखंड सरकार ने माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता और एलटी शिक्षकों की भर्ती आवेदन मांगे हैं, जिसमें शैक्षिक योग्यता की उपाधि मांगी गई है. ऐसे में छात्र काफी परेशान थे, जिसको देखते हुए कुलपति ओपीएस नेगी के निर्देश पर प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें-किशोरी को अगवा कर तीन महीने तक गैंगरेप, पिता-पुत्र समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

छात्र अपना नामांकन संख्या, जन्मतिथि और ईमेल आईडी डालकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uou.ac.in से प्रोविजनल डिग्री निकाल सकते हैं. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की शोध परिषद की द्वितीय बैठक गुरुवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई. जिसमें कुल 11 प्रस्ताव शामिल किए गए थे.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

यूजीसी थर्ड संशोधन में शोध को लेकर किये गए बदलावों को विश्वविद्यालय की शोध समिति ने अंगीकृत कर लिया. बैठक में सदस्यों द्वारा शोध कार्य में गुणवत्ता बढ़ाये जाने पर भी जोर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details