हल्द्वानी:छात्रों की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन निकालने की व्यवस्था कर दी है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गोविंद सिंह ने कहा कि अभी उत्तराखंड सरकार ने माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता और एलटी शिक्षकों की भर्ती आवेदन मांगे हैं, जिसमें शैक्षिक योग्यता की उपाधि मांगी गई है. ऐसे में छात्र काफी परेशान थे, जिसको देखते हुए कुलपति ओपीएस नेगी के निर्देश पर प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ें-किशोरी को अगवा कर तीन महीने तक गैंगरेप, पिता-पुत्र समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज