हल्द्वानी:संयुक्त राष्ट्र में जलवायु शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधन दिया गया था. जिसके बाद हल्द्वानी की महिला डिग्री कॉलेज में एमएससी फिजिक्स की छात्रा हिमानी मिश्रा ने पीएम मोदी को खत लिखा है. जिसमें जलवायु परिवर्तन के लिए क्लाइमेट इमरजेंसी (जलवायु आपातकाल) लागू करने की मांग की है.
हिमानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि लगातार हो रहा जलवायु प्रदूषण चिंता का विषय बनता जा रहा है. जिसके लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. हिमानी ने प्रधानमंत्री से खत के माध्यम से अपील की है कि जलवायु को लेकर जागरूकता अभियान की बहुत जरूरत है. जिसके लिए जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाने की जरूरत है. बता दें कि हिमानी मिश्रा द्वारा जलवायु परिवर्तन के लिए हल्द्वानी में मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत तरह-तरह की पेंटिंग बनाकर, बैनर लगाकर और सामाजिक संगठनों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.